Trend Samachar

Triumph Speed 400 के आप भी है दीवाने तो जाने क्या रहेगी 2024 में कीमत

इसी साल जुलाई 2023 में ब्रिटिश टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर  ट्रायंफ ने स्पीड 400 बाइक लांच की थी। इस बाइक की शुरुआती कीमतें 2.23  लाख रुपए रखी गई थी जो भी  शुरुआती 10000  ग्राहकों के लिए। इस बाइक का क्रेज इस प्रकार  बढ़ा की कंपनी को यह घोषणा करनी पड़ी  कि शुरुआती कीमतें अब दिसंबर तक ही लागू रहेगी, उसके बाद बाइक की कीमत में वृद्धि की जाएगी। जानकारी के लिए बता दे की बाइक ट्रायंफ और बजाज की साझेदारी में  लॉन्च किया गया एक पहले प्रोडक्ट है, जिसका रिस्पांस बहुत ही शानदार रहा इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस प्रोडक्ट की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है। यह एक एंट्री लेवल बाइक है जिसका डिजाइन पेटर्न कुछ-कुछ  क्वीन 900 से लिए गए हैं जिसमें DLR की गोलाकार LED  हेडलाइट और  अप-साइड डाउन फोर्क शामिल है। मैन्युफैक्चरर ट्रायंफ ने एक घोषणा में साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2024 से बाइक की कीमत की जगह2.33 लाख चुकानी पड़ेगी। अब एक बार बाइक की कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं जैसे की –

 क्या खास है इसके इंजन में

ट्रायंफ स्पीड 400 के इंजन की खासियत की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड  398 सीसी और सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन की इसी खासियत के कारण 8000rpm पर 40 प और 6500 आरपीएम पर 37.5  एन  की पावर जेनरेट करता है इस बेहतरीन इंजन को तर सीरीज नाम दिया गया है। स्पीड 400 को लेकर ट्रायंफ ने दावा किया है कि यह 2.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इंजन को स्लीपर और असिस्ट क्लग के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो कि इसकी स्पीड को बढ़ाने में  महत्वपूर्ण है। 

 स्पीड 400 की स्पीड को बढ़ाने में पहिए भी है महत्वपूर्ण

किसी भी बाइक की स्पीड उसके पहिए पर भी निर्भर करती है  ट्रायंफ की स्पीड में भी इसके  इसके पहियों का महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि इसके दोनों पहिए 17 इंच की मिलते हैं जो मेटजेलर  स्पोर्टेक  M9 र टायर के साथ है वहीं इसके फ्रंट में बात की जाए तो 43 म बिग पिस्टन फोर्क और रियल में मोनोशॉक मौजूद है।

अगर इसकी अन्य विशेषता की बात  तो तो यह एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आती है जिसे डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। डिस्प्ले पर विभिन्न प्रकार की जानकारी दिखा सकती है जो इसको स्मार्ट लुक देने में एक अहम भूमिका निभाती है।

आते आते अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं तो  31 दिसंबर से पहले खरीद ले जिससे कि आपको पुरानी कीमत यानी 2.23 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई थी पर मिलेगी 31 दिसंबर के बाद यह बाइक एक शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपए में मिलेगी।

Exit mobile version